गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

कम वोल्टेज की समस्या के निराकरण हेतु ग्राम रईपुरा में 132/33 के.वी.ए.उपकेंद्र करें स्थापित-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस


बुरहानपुर। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रदयुम्न सिंह तोमर एवं मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर के प्रबंध निर्देश को पत्राचार एवं दूरभाष पर चर्चा कर बुरहानपुर शहर के आसपास स्थित औद्योगिक क्षेत्र उद्योग नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, बसाड़ फाटा, रईपुरा एवं निंबोला क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या के निराकरण हेतु ग्राम रईपुरा में 132/33 के.वी.ए.उपकेंद्र स्वीकृत कर स्थापित किए जाने की बात कही। 


 श्रीमती चिटनिस ने लिखे पत्र में कहा कि बुरहानपुर जिले में विगत कई वर्षांे से बुरहानपुर शहर के आसपास स्थित औद्योगिक क्षेत्र उद्योग नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, बसाड़ फाटा, रईपुरा एवं निंबोला क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या विद्यमान है। विशेषकर रबी की फसल के सीजन में कम वोल्टेज की अधिक समस्या क्षेत्रों में रहती है। चूंकि इस क्षेत्र में विद्युत प्रदाय 132/33 के.वी.ए. उपकेन्द्र बहादरपुर एवं 220 के.वी.ए. उपकेन्द्र नेपानगर से होता है और दोनों उपकेन्द्रों से रईपुरा क्षेत्र की दूरी 10 से 15 किलोमीटर की होने से 33 के.वी.लाईनों के माध्यम से विद्युत प्रदाय होने से कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। 

 श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर शहर के नजदीक ट्रांसपोर्ट नगर एवं ग्राम रईपुरा के बीच एक नए 132/33 के.वी.ए. उपकेन्द्र स्थापित कर दिया जाए तो इस क्षेत्र की कम वोल्टेज की समस्या को दूर किया जा सकता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...