गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

मान्धाता : मतदाताओं की उदासीनता ने बढ़ाया कांग्रेस – भाजपा का ब्लड प्रेशर

 

खण्डवा , संजय चौबे । निमाड़ की सबसे चर्चित मान्धाता विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है । भाजपा से नारायण पटेल तो कांग्रेस से उत्तमपाल सिंह किस्मत आजमा रहे हैं ।
भाजपा ने इस सीट पर सोची समझी रण नीति के तहत मैदान में मोर्चा संभाल लिया है । जसवंत सिंह हाड़ा , सांसद नंदकुमारसिंह चौहान , विधायक राम दांगोरे , भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने क्षेत्र में डेरा डाल लिया है । सेक्टर और बूथ मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए सामुहिक मंथन के बाद निष्कर्ष पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है । विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से फीडबैक लेकर उस पर अमल किया जा रहा है । संगठन को सक्रिय कर पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी बांट दी गई है । कार्यकर्ताओ ने मोर्चा संभाल लिया है ।



भाजपा उम्मीदवार नारायण पटेल संगठन द्वारा तय किए गांवों में निर्धारित टीम के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं । वे कांग्रेस छोड़ने के कारण ग्रामीणों को गिनाकर अब विकास का भरोसा दिला रहे हैं । सुबह से जनसंपर्क का सिलसिला शुरू हो रहा है जो रात तक चल रहा है । सांसद नंदकुमारसिंह चौहान खुद जनसंपर्क और प्रचार को लीड कर रहे हैं । इस माह की 18 तारीख को भाजपा अपने स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्षेत्र में सभा आयोजित करने की तैयारी कर रही है ।

कांग्रेस भी मैदान में उतरी

उधर कांग्रेस ने युवा उत्तमपाल सिंह पर भरोसा जताया है । उनके पिता राजनारायण सिंह इसी क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं । उन्हें पांच चुनाव लड़ने का खास अनुभव है । इस वजह से उनके पुत्र उत्तमपाल सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं । नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद से ही कांग्रेस ने चुनाव कार्यालय खोलने का सिलसिला शुरू कर दिया है । मूंदी में चुनावी कार्यालय का आरंभ राजनारायण सिंह ने फीता काट कर किया है । कांग्रेस के लिए मुख्य रणनीतिकर की भूमिका उम्मीदवार उत्तमपाल सिंह के पिता राजनारायण सिंह अदा कर रहे हैं । उनका 35 साल का राजनैतिक अनुभव दांव पर लगा हुआ है । ग्राम पुरानी में उनकी हवेली (निवास) पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आवाजाही सुबह से देर रात लगी हुई है । राजनारायण सिंह की अगुआई में ही कांग्रेस का जनसंपर्क और प्रचार अभियान चल रहा है । कांग्रेस उम्मीदवार उत्तमपाल सिंह सुबह से कार्यकर्ताओ के साथ निर्धारित गांवों में जनसंपर्क के लिए पहुँच रहे हैं । उनका यह सिलसिला रात तक चल रहा है । कांग्रेस सूबे में अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा पुनासा में आयोजित करने की तैयारी कर रही है ।
मान्धाता विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा अपनी अपनी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई नजर आ रही है । दोनों दलों की प्रतिष्ठा जहाँ दांव पर लगी हुई है वहीं मतदाताओं की उदासीनता दोनों उम्मीदवारों और उनके रण नीतिकारों का ब्लड प्रेशर हाई किए हुए है ।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...