हरदा । क्षत्रियों के महापर्व दशहरा उत्सव के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक आयोजित की गई जानकारी देते हुए जंयती चौहान ने बताया कि राजपूत महिला चेतना समिति के तत्वावधान में क्षत्रियों के महापर्व दशहरा उत्सव के आयोजन हेतु जिले में पहली बार महिलाओं के द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन राजपूत छात्रावास में किया जाएगा। राजपूतों के गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी को हस्तांतरित करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अत्यावश्यक है जिससे कि हमारा गौरवशाली इतिहास और संस्कृति अक्षुण्ण बनी रहे।
दशहरा शस्त्र पूजन कार्यक्रम पूर्णत सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
बैठक में श्रीमती मीना मौर्य श्रीमती सुभद्रा देवी गहलोत श्रीमती दुर्गाबाई मौर्य बबली गहलोत सविता मौर्य विनीता मौर्य शिप्रा संचार सिंधु गहलोत ममता चंदेल और जयंती चौहान उपस्थित थे...
मुईन अख्तर खान