शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

चैकड़ी समिति फर्जीवाड़े मामले में पुलिस प्रबंधक के बेटे को पकड़ा

खिरकिया। सेवा सहकारी समिति चैकड़ी चना फर्जीवाड़े मामले में समिति प्रबंधक दिनेष बघेला के पुत्र बंटी उर्फ रोहित बघेला को छीपाबड़ पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाया गया। मामला उजागर होने के बाद से ही समिति प्रबंधक अपने परिवार के साथ फरार था, लेकिन पुलिस द्वारा समिति प्रबंधक के बेटे का पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। मामले में समिति प्रबंधक दिनेष बघेला, उसके दोनो पुत्र बंटी उर्फ रोहित एवं गब्बर उर्फ सुमित पर भी पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। बंटी पुलिस की पकड़ में आ गया है, लेकिन अभी गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने नही की है, जबकि समिति प्रबंधक व उसका एक अन्य पुत्र अभी भी फरार है। समिति प्रबंधक की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...