शनिवार, 19 दिसंबर 2020

एसडीएम ने बीएलओ की बैठक में दिए निर्देश, वयस्क के मतदाता सूची में दर्ज कराए नाम


खिरकिया। किसी भी महिला पुरुषों के नाम मतदाता सूची से जुड़ने से नहीं छूट पाए। प्रत्येक बूथ लेवल ऑफिसर इस कार्य को गंभीरता से लें। लापरवाही बरतने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश एसडीएम रीता डहेरिया द्वारा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बूथ लेवल अफसरों की समीक्षा बैठक में दिए।


एसडीएम डहेरिया ने बूथवार एक एक बूथ लेवल ऑफिसर फॉर्म 6- 7 -8 की पृथक पृथक जानकारी ली। 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तथा कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य पूर्ण होने की दशा मंे प्रत्येक बूथ लेवल ऑफिसर को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में कोई भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु शेष नहीं है। यदि सैंपल जांच में त्रुटि पाई गई तो निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। डहेरिया ने पर्यवेक्षक प्रोढ शिक्षा एवं नोडल अधिकारी जनसुनवाई उमाकांत वर्मा को निर्देश दिए कि सभी सुपरवाइजरो से संपर्क कर अपग्रेड जानकारी प्रस्तुत करें। समीक्षा बैठक में नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, निर्वाचन शाखा प्रभारी माखनसिंह धुर्वे, रीडर दमियन तिग्गा, सुपरवाइजर आनंद बोरासी, सुनीता सेजकर, सुरेश हरद्वाज, रेखा मंडलोई, संतोष पाटिल एवं योगेश पाल उपस्थित थे। 

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...