रविवार, 24 जनवरी 2021

एसडीपीआई की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई संपन्न

  बुरहानपुर/ इंदौर(मेहलका इकबाल अंसारी) एसडीपीआई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इरफान उल हक़ अंसारी ( जबलपुर) ने बताया कि पार्टी की प्रदेश कार्याकारिणी की बैठक 23 जनवरी 2021 को इंदौर में संपन्न हुई।जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देहलान बाक़वी,महसचिव इलियास मोहम्मद थुंबे और अब्दुल मजीद कोठलीपेट ने शिरकत की।


मीटिंग में पार्टी का लो प्रो फाइल खत्म करने के सेंट्रल के फैसले से अवगत कराया गया।पार्टी को प्रदेश में हाई प्रो फाइल करने के संबंध में प्लानिंग की गई।जिसकी विस्तृत जानकारी एक दो रोज़ में दे दी जाएगी।मीटिंग में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट साजिद सिद्दीकी,प्रदेश अध्यक्ष इरफानुलहक अंसारी,

प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रऊफ बेलीम,महासचिव सलीम अंसारी,कफिल रज़ा कोषाध्यक्ष ,सचिव नर्मदा प्रसाद मंदसौरे,करीमुल्ला मोमिन,इस्हाक़ खान उज्जैन,मौलवी शब्बीर देवास, इसरार नाज़िम ग्वालियर,डाक्टर मुम्ताज़ कुरैशी इंदौर,फुरकान अंसारी जबलपुर, मो.आदिल श्योपुर,बादशाह खान भोपाल और जिला अध्यक्ष ने शिरकत की।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...