खिरकिया। छीपाबड़ उपद्रव में आरोपितो को न्यायालय द्वारा निर्दोष करार देते हुए बरी किए जाने पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री सुधीर सोनी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे अराइज फाउंडेशन खिरकिया की टीम भी साथ उपस्थित रही। साथ ही पूरे प्रकरण में पैरवी करने वाले एडवोकेट प्रकाश टांक एवं उनकी पूरी टीम का अभिवादन किया गया। इस दौरान सहभोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष अनिल गोयल, विहिप के विभाग मंत्री दीपकराज सोनी, विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत, धर्म जागरण मंच के जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, हरिदास झुर्रिया का सम्मान किया गया। अधिवक्ता प्रकाश टांक द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण साध ने किया एवं आभार पूर्व मंडल महामंत्री सुधीर सोनी ने माना। अधिवक्ता जगदीश विश्वकर्मा, हाई कोर्ट एडवोकेट कमल सिंह राजपूत सहित सैकड़ों नागरिक मौजूद थे।
---------