शनिवार, 16 जनवरी 2021

अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिकानो पर पुलिस ने की छापामार कार्यवाही


खिरकिया। अवैध कच्ची शराब पर छीपाबड़ पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। टीआई ज्ञानू जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ शनिवार को विभिन्न ठिकानो पर छापामार कार्यवाही की गई। टीआई सहित पुलिस स्टाफ द्वारा पृथक पृथक 9 प्रकरण दर्ज किए गए है


। जिसमें आरोपी प्रीतम विजयसिंह कुचबंदिया निवासी खिरकिया, लूमाबाई श्रीकिशन कहार निवासी सांगवा, रामभरोस अनवर कोरकू निवासी सांगवा, सुमित्राबाई सुभाष कहार निवासी सांगवा, शिवराम विश्राम कोरकू निवासी बम्हनगांव, चंपालाल रघुनाथ कोरकू निवासी रामटेक, फूलबतीबाई कृपाराम कोरकू बम्हनगांव, मनोज लक्ष्मणसिंह कोरकू निवासी नीमखेड़ा, तुलसीराम सोमासिंह कोरकू निवासी नीमखेड़ा के कब्जो के शराब जब्त की है। इन प्रकरणो में कुल 160 लिटर कच्ची महुआ शराब, 33 किलो महुआ लहान जब्त की गई। जिनकी कुल कीमत 19 हजार रूपए है। टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि अवैध शराब व अन्य अपराधिक गतिविधि करने वालो पर कार्यवाही सतत जारी रहेगी। कार्यवाही में एएसआई एस एल मालवीय, कौशल दीक्षित, करनसिंह राजपूत, एम एल ठाकरे, प्रधान आरक्षक नानकराम कुशवाह, रामेश्वर यादव, संजय शर्मा, सीताराम शर्मा, विनोद बरखने, आरक्षक रवीन्द्र गोयल, अशोक बारीवा, आरक्षक शिवकुमारी सहित अन्य शामिल थे।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...