मंगलवार, 19 जनवरी 2021

नर्मदा घाट पर की महाआरती और नर्मदा अष्टक, समाजजन ने की आंवलीघाट और सलकनपूर की यात्रा


खिरकिया। जैन सोशल गु्रप खिरकिया द्वारा आयोजित सलकनपूर एवं आवंलीघाट की सामाजिक यात्रा में सदस्यों द्वारा आंवलीघाट में मां नर्मदा के तट पर दर्शन कर नर्मदा अष्टक, पूजन एवं महाआरती की गई। समाज के करीब एक सैकड़ महिला पुरूष व बच्चो द्वारा मां नर्मदा की आरती की दीपदान किया गया। यात्रा के दौरान धर्म भावना करते हुए जैन समाज के सदस्यो द्वारा जल जीवो के लिए दया भाव रखते हुए अन्न समर्पण किया गया। इस दौरान निराश्रितो की सेवा कर भोजन कराया गया।


इसके पूर्व समाज के सदस्यो द्वारा सलकनपुर आवलीघाट यात्रा की। समाज के करीब एक सैकड़ा सदस्य समाज संगठन की ओर से इस चैथे वार्षिक उत्सव में शामिल हुए यात्रा में सलकनपुर में माता के दर्शन किए। जहां पर यात्रा को रोचक बनाने के लिए एक सामूहिक गेट टू गेदर रखा गया। जिसमें सभी सदस्यों को उनके व्यवहार के अनुरूप टाइटल दिए गए। जिसमें 25 के करीब विवाहित जोड़े, 15 अविवाहित युवा एवं 30 के करीब छोटे बच्चे शामिल थे। इस दौरान सभी ने तरह तरह के पार्टी गेम्स का का आनंद लिया। इस दौरान छोटे बच्चों ने अपनी डांस प्रस्तुतियां भी दी। कई गायकों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए गीत संगीत प्रस्तुत किया। मेचिंग कपल में विजेता दीपा प्रणय सांड रहे। इन रंगारंग प्रस्तुतियों के बाद व्यवस्था करने वाले सभी स्टाफ का मालाओं के द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें अवलिया घाट पर व्यवस्था करने वाले भोजन व्यवस्था देने वाले और बस व्यवस्था देने वाले सभी व्यक्ति शामिल थे। यात्रा के संयोजक नवयुवक मंडल अध्यक्ष विक्रम नागड़ा, सोशल गु्रप के विवेक विनायक्या का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रश्मि श्रीश्रीमाल ने किया। अंत में आभार व्यक्त करते हुए राजेश मेहता ने सभी को धन्यवाद दिया। इस तरह के आयोजनों को सभी का सहयोग मिलता रहे ऐसे भाव व्यक्त किए।  

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...