बुरहानपुर- देड़तलाई से चोखण्डिया मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रखरखाव के लिए प्राइवेट कंपनी को दिया गया था कंपनी द्वारा घटिया एवं गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है।
पिछले सप्ताह में सड़क पर गड्ढों में पेच वर्क का काम किया गया था वह 1 सप्ताह भी नहीं चला डामर और गिट्टी दोनों अलग-अलग सड़क पर बिखर गए हैं रखरखाव के काम में लापरवाही को लेकर समाचार पत्रों में 9 फरवरी को खबर प्रकाशित हुई थी खबर के बाद ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे पर मिट्टी की पाल बनाने का काम किया गया और जो बचे हुए गड्ढे थे उनमें मिट्टी भर दी गई जो कि कुछ ही समय में रोड से हट जाएगी और सड़क की स्थिति यथावत हो जाएगी, इसमें ग्रामीणों को परिवहन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा बता दें कि जिस रास्ते से मध्यप्रदेश के देड़तलाई, बालापाट, चोखंडा, पिपरी और बोरबन सहित महाराष्ट्र के धारणी और आकोट तहसील के कई गांव से लोग यहां परिवहन कर खंडवा बुरहानपुर अकोट अकोला का सफर करते हैं, यह रास्ता किसान, स्कूल के विद्यार्थी, छोटे बड़े व्यापारी और अस्पताल जाने वालों के लिए शॉर्टकट और सुगम है।ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता एक दशक पहले बना है लेकिन पिछले चार-पांच वर्षो से यहां पर महाराष्ट्र राज्य के परिवहन बढ़ जाने की वजह से सड़क की हालत खस्ता होती जा रही है जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं साइट पटरिया सड़क से 6 से 8 इंच तक नीचे दब गई है सरकार द्वारा रखरखाव के ठेके की समय अवधि भी समाप्त हो चुकी है ठेकेदार ने घटिया काम किया है इसके लिए सीएम हेल्पलाइन पर रोजाना शिकायते कर रहे हैं, मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास भी शिकायत करेंगे अगर अभी इसमें सुधार नहीं किया गया तो यह सड़क की बहुत दुर्दशा हो जाएगी और पता नहीं अब कितने वर्ष लगेंगे यहां नई सड़क बनने के लिए।