सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

खसरे से आधार नंबर लिंक करने की मांग, किसानो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


खिरकिया। समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय के लिए खसरा से आधार नंबर लिंक कराने के लिए किसान परेशान हो रहे है। जिसको लेकर किसानो ने तहसीलदार को आवेदन देकर खसरे से आधार नंबर लिंक करने की मांग की है। छीपाबड़ के कृषक मानसिंह गंगाविशन, शैतानसिंह, इंदरबाई सहित अन्य ने बताया कि उनके रकबो के खसरे मंे आधार लिंक नही होने के कारण पंजीयन नही हो रहा है। पिछले वर्ष पंजीयन किया जा चुका था, लेकिन इस वर्ष पंजीयन के पोर्टल पंजीयन नही हो रहा है। जिसके लिए समितियों, कियोस्क सेंटरो व पटवारियों के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुके है। किसी के द्वारा भी कोई संतोषजनक जबाब नही दिया जा रहा है, जबकि मप्र शासन के खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से स्पष्ट निर्देश है कि जब तक खसरे से आधार नंबर लिंक नही होगा, पंजीयन नही किया जा सकेगा। उन्होने शीघ्र ही खसरे से आधार नंबर लिंक किए जाने की मांग की है।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...