रविवार, 14 फ़रवरी 2021

बुरहानपुर जिले में सूदखोरी की झूठी शिकायत करना पडा महंगा, शिकायतकर्ता विजय ठाकुर को बुरहानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


  बुरहानपुर- लालबाग थाना क्षेत्र मे कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे सूदखोरी का मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसका प्रकाशन समाचार पत्रो मे पढकर आवेदक विजय पिता भंवरसिंह ठाकुर निवासी राम मंदिर चिंचाला दिनांक 12/02/2021 को अपनी पत्नी एवं 15 वर्षीय लड़की को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुरहानपुर मे पहुंचे एवं अनावेदक चंदनसिंह ठाकुर निवासी मोमीनपुर थाना गणपति नाका के विरुध्द एक शिकायती आवेदन पत्र देकर बताया कि अनावेदक चंदनसिंह ठाकुर से विजय ठाकुर ने 03 लाख रुपये ब्याज से लिये  थे ।


उसके द्वारा अभी तक 06 लाख रुपये दिये जा चुके है । और अनावेदक अभी भी उससे और 03 लाख रुपये की मांग कर रहा है। जिससे कि आवेदक अत्यंत परेशान है ।शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थाना प्रभारी गणपति  नाका उनि राजेन्द्र इंगले को शिकायत की तस्दीक की जाकर कार्यवाही करने  हेतु बताया गया । इस संबंध मे दिशा निर्देश दिये गये कि अनावेदक चंदन सिंह ठाकुर से सूदखोरी के अभिलेखो को उसके घर से प्राप्त कर सम्पूर्ण रिपोर्ट एसपी महो. के समक्ष प्रस्तुत कर कार्यवाही की जावे । 

थाना प्रभारी गणपति नाका द्वारा तत्काल अनावेदक के घर मोमिनपुर पहुंच कर तस्दीक की गई जिसमे यह पाया गया कि , अनावेदक चंदनसिह ठाकुर  70 वर्षीय सेवा सदन कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर है। एवं वर्तमान मे भी गेस्ट फेकल्टी  पर लेक्चरर है ।और उनके द्वारा सन 2017-18 मे उनके लड़के को नौकरी लगाने के नाम से 03 लाख रुपये आवेदक विजय पिता भंवरसिंह ठाकुर को दिये गये थे। अग्रिम जांच करने पर यह पाया गया कि विजय ठाकुर व उसके भाई महेन्द्रठाकुर के विरुद्ध थाना लालबाग पर सन 2018 मे  खंडवा के कुछ लोगो के साथ नौकरी लगाने के नाम से लाखो की धोखाधड़ी की गई थी ।जिसमे थाना लालबाग मे अपराध क्रं. 36/2018 धारा 420,406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय  मे विचाराधीन है।इसी तारतम्य मे जब चंदनसिह ठाकुर द्वारा अपने पैसे पुन प्राप्त न होने पर थाने मे महेन्द्रसिंह ठाकुर के खिलाफ शिकायत की गई। तो महेन्द्र सिह ठाकुर ने झूठी एवं मनगढ़त कहानी रचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आकर झूठी शिकायत व सूचना देना पाया गया । थाना प्रभारी गणपति नाका द्वारा इसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक महो. को प्रस्तुत की गई ।जिसपर पुलिस  अधीक्षक बुरहानपुर द्वारा आवेदक विजय ठाकुर के द्वारा सूदखोरी के संबंध मे झूठी शिकायत व सूचना देने पर थाना गणपति नाका प्रभारी को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी गणपति नाका द्वारा विजयसिह ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

     जिसमे उनि राजेन्द्र इंगले सउनि दिलीप सिह , बिहारीलाल मंडलोई एवं महिला साथियो की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...