रविवार, 14 फ़रवरी 2021

स्वर्गीय श्री विजयकुमारसिंह शिन्दे फाउण्डेशन एवं रोटी बैंक परिवार द्वारा आदर्श शिक्षाविद् सम्मान समारोह सम्पन्न


बुरहानपुर । पत्रकार जगत के पितृपुरूष स्वर्गीय श्री विजयकुमारसिंह शिन्दे फाउण्डेशन बुरहानपुर द्वारा संचालित रोटी बैंक के अंतर्गत रोटी बैंक परिवार द्वारा आदर्श शिक्षाविद् सम्मान समारोह का आयोजन सकलपंच गुजराती मोढ धर्मशाला शनवारा मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उदेश्य यह है की रोटी बैंक ने राष्ट्रीय स्तर पर एतिहासिक जिला पर्यटन नगरी बुरहानपुर का नाम गौरान्वित किया है।


इसी परिपेक्ष्य मे रोटी बैंक के संचालक संजयसिंह शिन्दे के अथक प्रयासो से ऐसे शिक्षको का सम्मान किया गया जिन्होने अपने जीवन का अधिकतम अमुल्य समय शिक्षा के क्षेत्र मे व्यतित किया। इन शिक्षको का चयन उसी स्कुल के डायरेक्टर महोदय के द्वारा किया जाकर नाम हमारी को प्रेशित किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से जिला विधीक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के एडीजे/सचिव श्री नरेन्द्र पटेल, रोटी बैेक परिवार के मनोज तारवाला, अजयसिंह रघुवंशी, स्वर्गीय विजयकुमारसिंह शिन्दे के परम मित्र एव श्री गुरूदत्तात्रय सेवा ट्रस्ट सुरत जिला इकाई बुरहानपुर के अध्यक्ष महेन्द्र जैन, वैद्य सुभास माने, वरिष्ठ अधिवक्ता व इस कार्यकम के संचालन कर्ता संतोष देवताले, रितेश बाविस्कर, होशंगहवालदार,डाॅ रमेश शर्मा धुवांधार, गणपतदास चैधरी के साथ साथ बहुत बडी संख्या गणमान्य नागरिक व मातृ शक्ति उपस्थित थी। 


कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.शिन्देजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन एडीजे/सचिव नरेन्द्र पटेल व अन्य अतिथीयो के कर कमलो से हुआ। उपस्थित अतिथीयो का मोती की माला स्वागत कर मंच पर उन्हे स्थान ग्रहण करवाया।

स्वर्गीय शिन्दे के जीवन पर उनके परम मित्र महेन्द्र जैन द्वारा प्रकाश डाला गया आपने उनके साथ स्कुल व काॅलेज मे बिताये क्षणो की जानकारी से सदन को बताया की आप कितने महान व्यक्तित्व के धनी व उच्च कोटी विचार धारा के व्यक्ति थे । श्री शिन्दे के जीवन का एक ही लक्ष्य था की मै कुछ ऐसा अपने जीवन मे कर जाउ की मेरे जाने के बाद लोग मुझे याद करे।

इसी अवसर पर माननीय न्यायालय से पधारे न्यायाधिष श्री पटेल ने उपस्थित जन समुदाय को यह बतलाया की वृध्दो के प्रति हमारे क्या कर्तव्य व अधिकार है साथ ही आपने यह भी बताया की अगर हम वृध्दो का निरादर या तिरस्कार करते है तो कानुनन नियमानुसार कडे दंड प्रावधान से भी अवगत कराया। इस अवसर को मनोज तारवाला, अजयसिंह रघुवंशी एवं अतिथी मातृ शक्ति ने भी इस सदन को संबोधित किया।


आदर्श शिक्षाविद् सम्मान समारोह के अवसर पर मंच पर विराजीत अतिथी नारी शक्ति सर्व श्रीमती नीता तारवाला, तारिका ठाकुर ,राखी मिश्रा, रीता रघुवंशी, गौरी शर्मा, आस्था राय, ज्योती पटेल,नम्रता पटेल, स्मीता पलोड, डाॅ रश्मी बोरले, हरप्रित कीर, राजवंती बंड, प्रगति सिरपुरकर ने बुरहानपुर शहर की शिक्षा जगत की उन 55 शिक्षिकाओ का मोती की माला पहनाकर भावभिना स्वागत कर उन्हे सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुरहानपुर प्रेस क्लब के  कर्मठ जुझारू अध्यक्ष डाॅ आनंद दिक्षीत का मोती माला,शाॅल,श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

अंत मे रोटी बैंक के प्रमुख संचालक संजयसिंह शिन्दे द्वारा आगामी समयमे रोटी बैंक की भावी योजनाओ से व रोटी बैंक कैसे सबके सहयोग से संचालित करते है इस बात की महती जानकारी से सदन का अवगत कराया। कार्यक्रम का सफल सुन्दर संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष देवताले ने किया व आभार रोटी बैंक मैनेजर ने माना।

उपरोक्त जानकारी रोटी बैंक संचालक संजयसिंह शिन्दे ने दी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...