गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय में केंसर जागरूकता दिवस मनाया गया



डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय (खंडवा) द्वारा विश्व केंसर दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में केंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री रवि चतुर्वेदी जी ने बताया कि विश्व केंसर दिवस के अवसर पर केंसर की जागरूकता एवं रोकथाम विषय पर केन्द्रित कार्यक्रम में शहर की प्रतिष्ठित डॉ शुभांगी मिश्रा जी ने अपने विचार रखें एवं सभा को एक चिकित्सीय उद्बोधन दिया. इस अवसर पर डॉ शुभांगी मिश्रा ने अपने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा इलाज से बेहतर रोकथाम है.

समय रहते यदि केंसर के बचाव हेतु समय समय पर महिलाऐं एवं पुरुष केंसर से बचाव हेतु आवश्यक परामर्श एवं टेस्ट करवाने के लिए जाएं तो केंसर पर बहुत हद तक काबू किया जा सकता है. डॉ शुभांगी मिश्रा ने स्त्री-पुरुषों में होने वाले केंसर की पृथक- पृथक जानकारी दी.


पुरुषों में मुह एवं गले में होने वाले केंसर के लिये तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, बीडी एवं अल्कोहल से दूर रहने के लिए कहा. साथ ही महिलाओं में होनें वाले केंसर से बचाव के लिए विवाह से पूर्व केंसर रोधक टीके लगाने एवं समय-समय पर केंसर की आवश्यक जांच कराने पर बल दिया. केंसर के कारण शरीर के साथ –साथ घर की आर्थिक स्थिति पर भी काफी विपरीत प्रभाव पड़ता है.

विश्व केंसर दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए सहायक कुल सचिव श्री लूकमान मसूद जी ने एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से सभी को यह सन्देश दिया कि अपने आत्मबल के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है. 

कुल सचिव श्री रवि चतुर्वेदी जी ने कहा कि हमें हर परिस्थिति में मानसिक रूप से हार नहीं माननी चाहिए और हर परिस्थिति का सामना बड़ी मजबूती के साथ करना चाहिए. साथ ही कुलसचिव महोदय ने सभागृह के सभी सदस्यों को धुम्रपान निषेध की शपथ दिलाई.

कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ-सदस्य एवं विद्यार्थिगण विशेष रूप से उपस्थित थे.




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...