गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

होमस्टे योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न


मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित होमस्टे योजना एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ताप्ती रिट्रीट होटल में किया गया मध्यप्रदेश राज्य विकास निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के उन सभी घरों मालिकों को और सा देने वाली योजना की शुरुआत की है जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अंगतूको के लिए अपने आवास के एक हिस्से को पर्यटन आवास के रूप में देने को तैयार है यह अनूठी और सार्थक योजना संपत्ति मालिकों और प्रेरकों को भारत के दिल की समृद्धि संस्कृति भोजन रीति-रिवाजों जीवन शैली से परिचय कराने में सक्षम मनाई जाएगी


जिसको लेकर बुरहानपुर में पर्यटन होटल ताप्ती रिट्रीट में कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में बुरहानपुर के इतिहास प्रेमी इतिहासकार होशंग हवलदार डॉ मेजर गुप्ता मोहम्मद नौशाद याकूब बोरींगवाला डॉ मनोज अग्रवाल सुभाष माने कमरुद्दीन फलक डॉक्टर तारीख आदित्य ठाकुर अधिवक्ता आसिफ के अलावा मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे बैठक में एक वीडियो दिखाकर होमस्टे योजना की जानकारी दी गई

इसके बाद सभी ने अपने अपने विचार रखें और सुझाव दिए कार्यशाला में आए अधिकारियों ने बताया कि होमस्टे स्थित आवास का एक लोकप्रिय रूप है जिसके तहत शहर के स्थानीय लोगों को एक साथ निवास साझा करता है इससे बाहर से आने वाले पर्यटक को वहां कि अगर संस्कृति जानना है तो यहां के लोगों के घरों में उन्हें रहना होगा और यहां रहकर वह यहां की संस्कृति इतिहास को जान सकेंगे



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...