खिरकिया। भाजपा युवा नेता रविन्द्र दुआ के जन्म दिवस पर ख़िरकिया प्रीमियर लीग टुनामेट का आयोजन उत्क्रष्ट स्कूल खेल मैदान पर हुआ इस तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ भाजयुमो नेता संदीप पटेल ने किया ,
टूनामेंट का शो मैच पुलिस इलेवन ओर व्यापारी इलेवन के बीच हुआ आठ ओवर के निर्धारित मैच में पुलिस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाय वही स्कोर का पीछा करते हुए व्यापारी इलेवन की टीम 75 रन ही बना सकी। उपनिरीक्षक मंनिष चौधरी की शानदार बलेबाजी ओर गेंदबाजी के चलते उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार भाजयुमो पूर्व जिलाउपाध्यक्ष गिरिराज माहेश्वरी की ओर से प्राप्त हुआ।पुलिस इलेवन में मंनिष चौधरी, महेंद्र उइके, संदीप जाट, गौतम, गेंदालाल , एवँ व्यापारी इलेवन में गिरीश भागवत, तपन पंचोली आसीस हेड़ा, मिलीन खंडेल, आदि का उत्कृट प्रदर्शन रहा। टूनामेंट का शुभारंभ युवा नेता संदीप पटेल ने पिच पर पूजन अर्चन एवं बलेबाजी कर किया। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोलु राजपूत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह खरबाड़िया, वीरेन्द्र अग्रवाल ,जयंत नागड़ा, सुधीर सोनी, संजय यादव, विनय राजपूत , अंकित अवस्थी, गौतम राजपूत एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।