बुरहानपुर- नगर निगम कार्यालय में दोपहर 12:00 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला और उसके परिजन एक युवक को पीट रहे थे जिसने भी यह दृश्य देखा वह देखता कि देखता रह गया दरअसल मामला इस प्रकार है एक महिला को एक युवक प्रतिदिन मोबाइल पर एस एम एस करता है महिला के मना करने के बावजूद भी युवक लगातार उसको परेशान कर रहा था
जिसके बाद महिला और उसके पति नगर निगम पहुंचे तो युवक वहां पहले से मौजूद था महिला ने युवक को पहचान कर फटकार लगाई इतने में महिला का पति और नगर निगम मैं मौजूद लोगों ने युवक की धुनाई कर दी इसकी सूचना जैसे ही थाना कोतवाली को लगी कोतवाली टीआई गहरवार सिंह ने अपने आरक्षक महफूज अली विक्रम चौहान और आईबी से हुकुम सिंह नगर निगम पहुंचे।
उन्होंने लोगों से बातचीत की लेकिन लोग कुछ भी बताने से डर रहे थे जब तक के युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।