सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

बुरहानपुर जिले की शासकीय शालाओं में अर्धवार्षिक परीक्षाएँ प्रारंभ, कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से किया जा रहा पालन


कोरोना की गाइड लाइन के साथ ही पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश और जिला मुख्यालय पर भी  परीक्षाएँ  शुरू कर दी गई है।  शासन की मिले आदेश के बाद सभी स्कूलों में कक्षा नवी एवं कक्षा ग्यारहवीं के साथ-साथ कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं का अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल घोषित होने के पश्चात परीक्षा ली जा रही है।


सोमवार को पहला दिन था पहला पेपर कक्षा 11वीं कक्षा नौवीं का गणित अकाउंट केमिस्ट्री का था तो वही कक्षा बारहवीं का गणित का पेपर था ।दोनों ही परीक्षाएं अलग-अलग समय में ली जा रही है इसके साथ ही विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जा रहा है मुंह पर मास्क लगाना जरूरी है शाला में प्रवेश करते समय  और बाहर निकलते समय  हाथों को सेनीटाइज किया जा रहा है।  स्कूल प्राचार्य नीना गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है ।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...