मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

पब्लिक लुक न्यूज ब्रेकिंग-----बुरहानपुर के पूर्व पार्षद की मौत की अफवाह गलत एवं निराधार है।                   

 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) 27 अप्रैल 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर श्री विक्रम सिंह वर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी गई थी कि  62 वर्ष का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव बताया गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर द्वारा उक्त मरीज का नाम स्पष्ट नहीं किया गया। जबकि इसके पूर्व में जारी विज्ञप्ति में ऑल इज वेल अस्पताल में भर्ती मरीज के नाम को प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया था। दाऊद पुरा एवं पूर्व पार्षद का नाम आने से दाउदपुरा के पूर्व पार्षद श्री मोइनुद्दीन उर्फ़ भैयालाल अचानक ना  केवल जनचर्चा में आ गए बल्कि अफवाहों का यह बाजार भी गर्म होने लगा कि अल्लाह को प्यारे हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माध्यम एवं सहयोग से इस प्रतिनिधि ने मोइनुद्दीन उर्फ़ भैया लाल,(पूर्व पार्षद)से मोबाइल पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वह स्वस्थ हैं। उन्होंने इंदौर के कद्दावर नेता एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बुरहानपुर के कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल एवं बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे द्वारा उन्हें प्रदान किए गए सहयोग के लिए उन्होंने इन तीनों माननीय महानुभाव का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उनसे हुई बातचीत को इस प्रतिनिधि ने मोबाइल रिकॉर्डिंग की है जो अपने पाठकों के लिए प्रस्तुत है।(हमारे पास रिकार्डिंग सुरक्षित है)अफवाहों से परे अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि पूर्व पार्षद मोइनुद्दीन उर्फ़ भैयालाल स्वस्थ है और इंदौर में उपचाररत हैं, उनके संबंध में सभी अफवाहें गलत एवं निराधार हैं। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही करने की बात भी कही है ।


कोविड 19 बुरहानपुर अपडेट्स --------

कोविड-19 दिनांक 28/04/2020 का हेल्थ बुलेटिन



बुरहानपुर- आज 28 अप्रैल, 2020 का बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा द्वारा जानकारी प्रस्तुत की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 28/04/2020 को 42 सैंपल जांच हेतु भेजे गये है, जिले में अब तक भेजे गये सेंपलों की संख्या कुल 160 है जिसमें 43 सेंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।
क्र विवरण आज दिनांक   अब तक (प्रोग्रेसिव)
1. विदेश भ्रमण से आये यात्रियों की संख्या 0 211
2. विदेश भ्रमण से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 0 157
3. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या 55 4710
4. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 55 4710
5. विदेश से आये यात्री जिन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। 0 157
6. विदेश से आये यात्री जिनका होम क्वारेंटाईन आज पूर्ण हो गया है। 0 157

7. हॉस्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 0 18
8. जॉच हेतु लेब में भेजे गये सेम्पल की संख्या 42 160
9. कोरोना वायरस - पॉजीटिव केस की संख्या 0 2
10. कोरोना वायरस - निगेटिव केस की संख्या 0 115
11. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त संख्या 43 43
12. आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु की संख्या 0 0
13 होम क्वारेंटाइन किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेश व्यक्तियों को छोड़कर) 55 2032
14 होम क्वारेंटाईन पूर्ण किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेश व्यक्तियों को छोड़कर) 0 591


हरदा जिले में दुकानों के संचालन मे हुआ बदलाव....... कोरोना पॉजिटिव पश्चात हुआ परिवर्तन.......


हरदा  । जिले में दुकानों के संचालन के समय में बदलाव किया है। जारी आदेशानुसार फल, सब्ज़ी, दूध, किराना आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रातःकाल से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। कृषि उपकरण, हार्वेस्टर, ऑटो पार्ट्स एवं खाद-बीज की दुकानों को भी प्रातःकाल से दोपहर 1 बजे तक संचालन की अनुमति दी गई है। पंखे, कूलर, बिल्डिंग निर्माण सामग्री, स्टेशनरी एवं सैनेटरी वेयर्स की दुकानें शाम 4 बजे से 7 बजे तक खुली रहेंगी। एटीएम, उचित मूल्य दुकान, गैस सिलेंडर के रिटेल आउटलेट, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, पेट्रोल/डीज़ल पंप,बैंक अपने निर्धारित समय के अनुसार खुले रहेंगे।
      उल्लेखनीय है कि जिले में 26 अप्रैल को सिराली तहसील में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जाने की स्थिति में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्स में दिए गए निर्देशानुसार तथा समिति के सदस्यों के निर्णयानुसार उक्त आदेश पारित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
      यह आदेश कंटेन्मेंट एरिया एवं बफर ज़ोन में सम्मिलित ग्रामों में लागू नहीं होगा। इन स्थानों में इस हेतु पूर्व में जारी आदेश ही प्रभावशील रहेगा।
हरदा से मुईन अख्तर खान


कोविड 19 से बचाव एवं सुरक्षा  हेतु वाल्मीकि संगठन प्रमुख उमेश जंगाले ने कार्यरत सफाईकर्मीयो से मास्क एवं समुचित उपकरणों का उपयोग करने का किया आग्रह


बुरहानपुर। शहर मे कोरोना वायरस का दुसरा पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगो की चिंता बड गई है। इसी को ध्यान मे रखते हुए वाल्मीकि संगठन प्रमुख उमेश जंगाले ने जिले के सफाईकर्मीयो से सफाई का कार्य करते वक्त सावधानी बरतने एवं कोरोना से बचाव हेतु उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया है। जंगाले ने बताया की शहर मे कोरोना पॉजिटिव का दुसरा मरीज मिला है जिससे जिले वासियो की अधिक चिंता बड गई है खासकर जो दिन रात मेहनत कर अपनी जान जोखिम मे डालकर शहर की गंदगी साफ कर जिले को स्वच्छ बनाने मे लगे ऐसे सफाईकर्मियो का महामारी के दौरान बडा योगदान हैं। किन्तु उन्हे भी सावधानी बरतना जरूरी है। जंगाले ने आग्रह किया है की सफाईकर्मी जब भी सफाई का कार्य करने जाए तो अपनी सुरक्षा हेतु उपकरणों का उपयोग अवस्य करे जेसे चेहरे पर मास्क हाथो मे ग्लब्स और सर पर सर्जिकल केप लगाकर ही कार्य पर जाए कार्य से आते ही हाथो को हेंडवास या साबुन से अच्छी तरह से धोए क्युकि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आप लोग गंदगी का कार्य कर शहर वासियो को नया जीवन देने का प्रयत्न कर रहे है ऐसे मे आपकी एक गलती से आपकी ही परेशानी बड सकती है क्युकि जान है तो ज़हान है घर पर आपका परिवार भी आपका इन्तजार कर रहा है। बहुत ज्यादा जरूरी कार्य हो तो ही घरो से निकले। उमेश जंगाले ने जिला कलेक्टर एवं निगमायुक्त से भी आग्रह किया है की सफाईकर्मियो को हर दो दिवसीय बाद नया मास्क, ग्लब्स, और सर्जिकल केप देने की व्यवस्था करे। उन्होने कहा की एक बार दिए गए मास्क, ग्लब्स, और सर्जिकल केप के उपयोग से संक्रमण बडने का खतरा हो सकता है इस लिए दो दिवसीय के बाद नया मास्क और ग्लब्स दिया जाये साथ ही वाल्मिकी समाज के प्रत्येक वार्ड को सेनेटाइज किया जाए जिससे संक्रमण का खतरा नही बड़ेगा।


सोमवार, 27 अप्रैल 2020

19 हजार किलोमीटर की रफ्तार से 29 अप्रैल को धरती के पास से गुजरेगा ‘मास्क’ लगा उल्कापिंड, सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान ना दे


नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया भर के तमाम देश इस वक्त चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रहे हैं. कोविड-19 से संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगाता बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में दहशत है. इन सबके बीच एक और खगोलीय घटना से लोग डरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें चल रही हैं, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि दुनिया में बहुत जल्द बड़ी तबाही आएगी और 29 अप्रैल तक दुनिया खत्म हो जाएगी. कई यूजर्स इन खबरों के कुछ वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि आप किसी तरह की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान दें. इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है.
सोशल मीडिया पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हवाले से एक बड़ा झूठ फैलाया जा रहा है. झूठे मैसेज में दावा है कि 29 अप्रैल को दुनिया खत्म हो जाएगी. समर्थन में कुछ फोटो और वीडियो भी फैलाए जा रहे हैं. एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें पृथ्वी के करीब आते हुए एक क्षुद्रग्रह दिखाई दे रहा है. इस वीडियो का कैप्शन दिया गया है कि दुनिया 29 अप्रैल को खत्म हो जाएगी.



बेशक 29 अप्रैल को एक विशाल उल्का पिंड पृथ्वी से होकर गुजरेगा. नासा के मुताबिक करीब 2 हजार फुट क्षेत्रफल वाले 1998 OR2 नाम का उल्का पिंड भूमि से 1.8 मिलियन किलो मीटर की दूर चला जाएगा. पिछले 400 वर्षों में या आने वाले 500 वर्षों में भूमि के इतनी करीब आने वाले उल्का पिंड और कोई नहीं है. लेकिन इससे पृथ्वी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. इससे डरने वाली कोई बात नहीं है. इसलिए नासा के हवाले से 29 अप्रैल को दुनिया के अंत का ऐलान करने वाले दावे झूठे हैं.
यही नहीं नासा के Sentry Impact Risk Page पर भी इसका कोई जिक्र नहीं है. नासा का ये पेज पृथ्वी पर प्रभाव डालने वाली संभावित घटनाओं की निगरानी करता है. जितनी तेजी से इंटरनेट की पहुंच बढ़ी है, सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलाना उतना ही आसान हो गया है. हमारे फैक्ट चेक में 29 अप्रैल को दुनिया खत्म होने की बात गलत साबित होती है.
बरतें सावधानी
सोशल मीडिया पर चल रहे इन खबरों का कोई सोर्स नहीं होता. इसलिए आपको भी सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आपके पास कोई स्टोरी आती है, तो उसपर यकीन करने से पहले विचार करें कि इस खबर का सोर्स क्या है? इसे फॉरवर्ड क्यों किया जा रहा है. इसका असर क्या होगा? अगर संबंधित खबर से आप खुद ही तनाव महसूस करते हैं, तो उसे आगे फॉरवर्ड न करें और अपने तक की डिलीट कर दें.


साभार 


न्यूज़ 18हिन्दी 


हाजी अतहर हुसैन फैमिली को सदमा

             


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) हाजी अतहर  हुसैन एवं हाजी मुन्ना तासीर फैमिली में यह समाचार अत्यंत दुख के साथ पढ़ा और सुना जाएगा कि दोनों हजरात की 2 माह की पोती आयशा बानो आत्मजा डॉक्टर कैसर हुसैन का  26 अप्रैल 2020 की रात्रि लगभग 9:30 बजे अल्प बीमारी के कारण निधन हो गया। उक्त बच्ची को 2 दिन पूर्व इलाज हेतु मेट्रो हॉस्पिटल बुरहानपुर में भर्ती कराया गया था, किंतु एक ईश्वर की मर्जी के आगे डॉक्टरों को भी विवश होना पड़ता है । उक्त बच्ची का जनाज़ा जाकिर हुसैन वार्ड, हिंदुस्तानी मस्जिद के पीछे से रात्रि 11:00 बजे उठाया गया। हिंदुस्तानी मस्जिद के इमाम कारी अब्दुल रशीद ने जनाजे की नमाज पढ़ाई। मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़  सलामत ने पीड़ित परिवार के निवास पर पहुंचकर समस्त कार्यों को अपनी निगरानी में संपन्न कराया। इस अवसर पर अनेक समाज जनों, गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की, किंतु लाक डाउन के कारण केवल 10 व्यक्तियों को ही कब्रिस्तान जाने की अनुमति थी। हाजी सिराज अहमद सरदार,जिला हज कमिटी बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष हाजी आरिफ अंसारी नाज़,मोहम्मद फारूक चिश्ती सहित अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्यों पदाधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और एक ईश्वर से प्रार्थना की कि वह बच्ची को जन्नतुल फिरदोस में उच्च स्थान अता फरमाए।


एक जिले से दूसरे जिले में फंसे श्रमिकों को उनके जिलों में भिजवाने का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती कनास एवं उनकी टीम को सौंपा गया


बुरहानपुर (मेह लक़ा अंसारी)(कोविड-19) कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बुरहानपुर जिले सहित संपूर्ण भारत वर्ष में दिनांक 03/05/2020 तक लॉकडाउन है। मध्य प्रदेश शासन, स्टेट कन्ट्रोल रूम, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के परिपत्र के अनुसार लॉकडाउन अवधि में मध्य प्रदेश के एक जिले के दूसरे जिले में फंसे हुए श्रमिकों को उनके जिलों में भिजवाने की व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल द्वारा उक्त कार्यवाही हेतु ज्वाइंट कलेक्टर बुरहानपुर श्रीमती शैली कनास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए श्री कुमार सानू देवड़िया डिप्टी कलेक्टर एवं श्री खुमानसिंह चौहान प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख बुरहानपुर को सहायक के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...