शनिवार, 30 मई 2020

मध्यप्रदेश में 15 जून तक बढेगा लाॅक डाऊन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिये संकेत


भोपाल: मध्य प्रदेश में लॉकडाउन 15 दिन और बढ़ेगा. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान किया है. यानी राज्य में अब लॉकडाउन-5 लागू होगा. देश में लागू लॉकडाउन-4 का कल आखिरी दिन है. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम ने राज्य में इसे बढ़ाने का एलान कर दिया है. पूरी तरह से सभी चीजों को नहीं खोल सकते- शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम फिलहाल पूरी तरह से सभी चीजों को नहीं खोल सकते हैं. उन्होंने कहा, ''लॉकडाउन की तारीख हम 15 जून तक बढ़ाने वाले हैं. पूरी तरह से हम सभी चीजों को नहीं खोल सकते हैं क्योंकि हमें कोरोना वायरस से निपटना है.''


लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर 22 व्यक्तियों पर की आवश्यक कार्यवाही


बुरहानपुर - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बुरहानपुर आदेश के पालन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण कीे रोकथाम हेतु प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थल पर निकलते समय सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना अनिवार्य एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध किया गया है। इसके परिपालन में आज शाहपुर नगर परिषद् द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नगर के वार्ड क्र-10 भोई चौराहा, ऐसी चौराहा, वार्ड क्र-06, 07, 08 वार्ड क्रमांक 04 आदि स्थानों पर शासन के नियमानुसार लॉकाडाउन का उलंघन करने पर कुल 22 लोगो पर राशि रू. 1100 रू. के अर्थदंड से दंडित किया गया। उक्त कार्यवाही में सी.एम.ओ. धीरेंन्द्रसिंह सिकरवार की अगुवाई में योजना प्र. प्रदीप धनोते, सहा.ग्रेड.02 पुंडलिक भूते, स.रा.नि. ईश्वर वरखेडे, रतनसिंह रावत, अभिषेक जवरे, प्र.स.रा.नि. वसंत महाजन, कम्प्युटर आ. चन्द्रकला मेढे, शिवम महाजन, मयुर मेंढरेकर, भारती माहाजन द्वारा की गई।


नेपानगर में सिविल कोर्ट का इ उदघाटन सम्पन्न, नेपानगर क्षेत्र के नागरिकों को मिली राहत


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के ग्रंथपाल अब्दुल वकील खान ने बताया कि लाक डाउन और कर्फ्यू के मद्देनजर नेपानगर में व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित न्यायालय भवन का उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार मित्तल, मुख्य न्यायाधिपति, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के कर कमलों द्वारा एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय यादव, प्रशासनिक न्यायअधिपति,मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर एवं माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती अंजुली पालो, पोर्ट फोलियो न्याय अधिपति, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर की गरिमा मय उपस्थिति में आज दिनांक 30 मई 2020 को आन लाइन इ उद्घाटन संपन्न हुआ।



इस अवसर पर जिला न्यायाधीश महोदय सभी अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, सीजीएम और जिला रजिस्ट्रार तथा जिला अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष श्री मोहनलाल प्रजापति सचिव श्री सत्यनारायण वाघ, लाइब्रेरी अध्यक्ष श्री अब्दुल वकील खान, कोषाध्यक्ष श्री विजयवर्गीय और नेपानगर के अधिवक्तागण भी नेपानगर सिविल कोर्ट उदघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री मोहन लाल प्रजापति, सचिव सत्यनारायण भाग, लाइब्रेरियन अब्दुल वकील खान, कोषाध्यक्ष श्री विजय वर्गी सहित समस्त पदाधिकारियों ने सभी नगर व तहसील वासियों और अधिवक्ताओं को सौगात के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस नई सौगात से नेपा वासियों को निश्चय ही राहत नसीब होगी और उन्हें न्यायालय के कार्य से बुरहानपुर नहीं आना पड़ेगा।


आयुष विभाग द्वारा जैनाबाद एवं जयसिंह पुरा में किया गया त्रिकुढ काढे़, आरसेनिक अल्बा का वितरण


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) कोविड-19 करोना वायरस से प्रभावित कंटेनमेंट क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जीवन अमृत योजना में शामिल त्रिकुट काढे़ का लगातार वितरण किया जा रहा हैं। जिला आयुष अधिकारी के डॉ. कलीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार ग्राम जैनाबाद और जयसिंह पुरा के कंटेंटमेंट क्षेत्र में 59 परिवार के 435 सदस्यों को 110 काढ़े के पैकेट्स एवं आर्सेनिक एल्बा तथा निंबोला में 59 परिवार के 255 सदस्यों को 101 काढ़े के पैकेट्स एवं आर्सेनिक एल्बा का वितरण सर्व श्री डॉक्टर रेहान बेग, डॉ एजाज अंसारी एवं डॉक्टर वसीम बेग द्वारा किया गया। इसके 1 दिन पूर्व ग्राम बहादुरपुर और निंबोला में काढ़े का वितरण किया गया था और यह कार्य निरंतर की जारी है।


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णु दत्त शर्मा एवं संगठन प्रदेश महामंत्री श्री सुहास भगत के निर्देशानुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सनव्वर पटेल के आदेश अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वधान में पूरे विश्व में फैली कोरोना बीमारी से लड़ रहे हमारे कोरोना योद्धा जैसे पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय नगर निगम अधिकारी जोकि इन महामारी के समय में हमारी सेवाओं में व्यस्त है उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया उनके सराहनीय कार्य बधाई दी इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बुरहानपुर मनोज लध्वे, भाजपा अल्पसख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष हिदायत उल्लाह, भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अता उल्ला खान, भाजपा जिला मंत्री इमरान साहब, अल्पसंखयक युवा नेता समीर हिदायत उल्ला उपस्थित रहे ।



बैंक में आने वालों के लोगों के लिए सरपंच सचिव ने की छाँव एवं ठन्डे पानी की व्यवस्था, लोगों ने दी दिल से दुआएं


बुरहानपुर- एक तरफ कोरोना के कहर से लोग दहशत में है तो वहीं दूसरी ओर मजदूर वर्ग अपनी आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं जहां घंटों धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है ऐसे में मानवता के पुजारी अपनी सेवा के माध्यम से इन लोगों की सेवा में लगे हैं ऐसा ही एक उदाहरण फोफनार कला में देखने को मिल रहा है । शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फोपनार कला में बैंक ऑफ इंडिया एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में लगभग 25 ग्रामो के गरीब मजदूर लोग प्रतिदिन व्यवहार हेतु बैंक आ रहे है । जो तेज धूप में खड़े होकर पैसे मिलने का इंतजार कर रहे थे। धूप से उनकी सुरक्षा हेतु ग्राम पंचायत फोपनार सरपंच श्री किशोर विश्वनाथ महाजन एवं सचिव अनिल महाजन द्वारा टेन्ट लगाकर छाया की व्यवस्था एवं पेयजल हेतु ठंडे पानी के केन रखकर पानी की भी व्यवस्था की गई एवं सरपंच साहब द्वारा लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े रहने की भी समझाइश दी जा रही है ।



शुक्रवार, 29 मई 2020

मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड भोपाल के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद इमादुद्दीन ने सीएसआर फंड की समीक्षा एवं निगरानी करने की मांग की*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड भोपाल के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सय्यद इमादुद्दीन(पूर्व केबिनेट मंत्री  दर्जा प्राप्त) ने बताया कि नवाचार के तहत सामाजिक सरोकारों के उन्नयन एवं विस्तार के उद्देश्य सरकार द्वारा हर कंपनी को,चाहे वो निजी हो या शासकीय, उनके लाभ का कुछ प्रतिशत अंश, उनको सामाजिक जिम्मेदारी पूरी करने के लिए आरक्षित की जाने का प्रावधान कानूनी तौर पर किया गया है। इस आरक्षित फण्ड का लाभ लेते हुए कई निजी सामाजिक संस्थान, हॉस्पिटल्स और शैक्षणिक संस्थाए आत्मनिर्भर होकर खड़ी हुई हैं । मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड भोपाल के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद इमादुद्दीन ने मांग की है कि सरकार और प्रशासन को इस बात की समीक्षा करना चाहिए कि राष्ट्रीय आपदा एवं राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में क्या इन सभी सामाजिक संस्थान ने अपना सामाजिक दायित्व अच्छे से निभा रहे हैं। प्रोफेसर सैयद इमादुद्दीन ने कहा कि इस प्रकार के संस्थान लगभग हर जिले में है। प्रोफेसर इमादुद्दीन में सरकार प्रशासन से यह अनुरोध किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कही इस संकट के समय इस प्रकार की सभी संस्थान,जो स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सामाजिक कार्य कर रहे हैं, अनायास पीड़ितों से पैसा लेकर मानव अधिकारों का हनन तो नही कर रहे हैं ? देश हित मे हर जिले में इसकी व्यापक जांच आवश्यक है। उन्होंने ज़िला प्रशासन और सम्बन्धित विभागों से भी अनुरोध किया है कि उपरोक्त लाभ प्राप्त की सभी संस्थानों को उनको मिली धनराशि अनुसार जनहित के कार्यो के लिए बाध्य किया जाए। मध्यप्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन से इस ओर तत्काल ध्यान आकर्षित करने का उन्होंने निवेदन किया है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...