शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

मिलादुन्नबी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) हज़रत बुरहानुद्दीन ग़रीब वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इनाम अंसारी गब्बू सेठ ने बताया कि हज़रत बुरहानुद्दीन ग़रीब वेलफेयर सोसाइटी, नियामतपुरा, बुरहानपुर की ओर से ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन ज़िला सरकारी हॉस्पिटल में किया गया, जिसमें सोसायटी के लगभग 30 नौजवान ने रक्तदान करके मिलादुन्नबी के पवित्र दिन को ख़ास बना दिया।


  सोसायटी अध्यक्ष इनाम अंसारी गब्बू सेठ ने बताया कि हम रक्तदान करके किसी की ज़िंदगी बचा सकते है। हमे कम से कम 3 महीने में एक बार रक्तदान करने चाहिये। जब किसी अपने को रक्त की ज़रूरत होती है, तब इसका महत्व समझ मे आता है। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ हुमायु दाऊद  एवं सिविल सर्जन डॉ शक़ील एहमद खान ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित भी किया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...