बुधवार, 27 जनवरी 2021

*शराब ख़रीदी के लिए डिजीटल भुगतान की व्यवस्था नही करने पर 10 जिला आबकारी अधिकारियों को कमिश्नर ने दिया नोटिस*




*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*


*अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ रोकी जाएगी एक वेतन वृद्धि*


*विभाग में अंदरूनी विरोध, जहाँ लगी है वहा कितना हुआ भुगतान*


मध्यप्रदेश में वर्ष 2020-21 के लिए शराब दुकानों के लायसेंस जारी करने के लिए राजपत्र की कंडिका क्रमांक 56 में देशी और विदेशी शराब दुकानों पर POS अर्थात् डिजीटल पेमेंट मशीन रखना अनिवार्य किया गया है । मध्यप्रदेश के दस जिलों नीमच, मंदसौर, सागर, बालाघाट, हरदा, निवाड़ी, अशोकनगर, श्योपुर, बेतुल, पन्ना के जिला आबकारी अफसरों ने इस कार्य को नही करवाया इसलिए उन्हें आबकारी कमिश्नर राजीव चन्द्र दुबे ने दिनांक 27/01/2021 को अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत एक वेतन वृद्धि रोके जाने के लिए नोटिस जारी किया है । जिन अफसरों को नोटिस जारी किया है उनमे से कुछ का रिटायरमेंट क़रीब ही है इसलिए इस कार्यवाही से उनके बचे जीवन भर की पेंशन आदि पर विपरीत प्रभाव पड़ जाएगा । इस नोटिस से विभाग में हड़कंप मच गया है और अंदरूनी विरोध भी हो रहा है । हमने विभाग से पूछा है कि जिन जिलों की शराब दुकानों पर POS लगाई गई है उन मशीनों से कितना भुगतान विभाग/लायसेंसी को प्राप्त हुआ है ....


इन जिलों के डीईओ को जारी हुए है नोटिस -


अनिल सचान - नीमच, श्रीमती वंदना पांडेय - सागर, सी.पी.सांवले - मंदसौर, एम.ए.खद्योत-अशोकनगर, राकेश शर्मा (प्रभारी डीईओ) - श्योपुर, सुरेन्द्र उराँव - बेतुल, माधुसिंह भायडिया - हरदा, विनोद खटिक (प्रभारी डीईओ) - बालाघाट, भगवान सिंह परिहार - पन्ना, अनिमेष सिन्हा - (प्रभारी डीईओ) निवाड़ी।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...